बुंडू बुंडू प्रखंड अंचल कार्यालय के सभागार में पंच परगना क्षेत्र से जेपीएससी की परीक्षा में चयनित डिप्टी कलेक्टरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी और अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम ने संयुक्त रूप से बिरसा मुंडा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने प्रखंड कार्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं मनरेगा, पेंशन, जन कल्याणकारी विकास योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों के हित में प्राथमिकता देकर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की. अपने सुझाव में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भविष्य में नये बने डिप्टी कलेक्टरों को जनहित व शांति सद्भावना की दिशा में कार्य करने की सलाह दी. अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम ने अंचल कार्यालय के कार्यों की समस्याओं का समाधान, छात्र युवा के लिए जाति स्थानीय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, विविधवाद, जमीन विवाद के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित समय में कार्य करने की सलाह दी. विवाद के मामले में मूल दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई करने का सुझाव नये कलेक्टरों को दिया गया. इस मौके पर नये जिला कलेक्टर राज किशोर सिंह मुंडा, नेहा साहू, रूपम सोनाली, सुजीत मुंडा और उनके अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

