बुंडू. बुंडू सहित पूरे पांच परगना क्षेत्र में शीतलहरी केचपेट में है कोहरे और कड़ाके ठंड से लोग परेशान हैं. कड़ाके ठंड के कारण शाम सुबह बाजार सन्नाटा हो रहा है. बुंडू नगर पंचायत में पिछले पांच दिनों से कड़़ाके की ठण्ड और शीतलहर बढ़ गई है.. प्रतिदिन तापमान में भारी गिराबट के कारण आमजन विशेषकर गरीब, मजदूर, बुजुर्ग महिलाएं एवं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में धुर्वा मोड़, सुभाष चौक, नवरात्रि टोली चौक, काली मंदिर चौक, कानु होटल चौक आदि स्थानों पर ही अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं है. अलाव की स्थिति संतोषजनक नही होने से आग कुछ ही मिनटों में जलकर समाप्त हो जाता है. जिसमे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं दूसरी ओर अन्य चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगो को ओर परेशानी झेलनी पड़ रहा है. इसे लेकर उपभोक्ता अधिकार मंच के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने नगर प्रशासक से पत्राचार कर अलाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

