11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमबी स्कूल बूंडू में नशा मुक्ति शिविर आयोजित

एमबी स्कूल, बुंडू परिसर में मुफ्त नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया.

बूंडू. समाधान फाउंडेशन सह नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान पर शनिवार को एमबी स्कूल, बुंडू परिसर में मुफ्त नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में नशे की बीमारी से ग्रसित 50 से अधिक रोगी और उनके परिजन ने मुफ्त चिकित्सीय सलाह का लाभ लिया. शिविर में मनोचिकित्सक एवं नशा रोग विशेषज्ञ डॉ अमन सबा ने मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी. रोगियों में मुख्य रूप से लंबे समय से शराब का सेवन कर रहे रोगी तथा गांजा, भांग एवं ब्राऊन शूगर की लत से पीड़ित युवाओं को इलाज के साथ नियमित अनुपालन के बारे में बताया. शिविर में साइकोलॉजिस्ट डॉ सुनील ने शिविर में आए मरीजों की काउंसलिंग कर नशा से होने वाली हानि के साथ साथ नशे की लत को छोड़ने के मनोवैज्ञानिक उपाय बतलाया. समाधान के निदेशक शाहिद इकबाल ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा नशा के लत के शिकार पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. नशे के कारण पूरा परिवार त्रस्त है. वाइस प्रिंसिपल जाहिदा बेगम ने कहा कि नशे की समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक भागीदारी महत्वपूर्ण है विद्यालय परिवार की ओर से नशा मुक्ति के अभियान चलाया जाएगा. प्रिंसिपल अबू अब्बास अली ने बताया कि हम सभी को मिलकर समाज से नशा को खत्म करने के लिए आगे आना होगा. दुआ फाउंडेशन के झारखंड संयोजक हमजा रयान उपस्थित लोगों को नशे से बचाव के बारे में बताया. को-ऑर्डिनेटर साहिल अंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर साहिल अंसारी, ममता खलको, शिक्षक जमील, दीपक, बेनजीर आदि का विशेष योगदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel