प्रतिनिधि, खूंटी.
रांची के खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में डीएवी खूंटी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में इंटर स्कूल राइफल और पिस्टल में डीएवी खूंटी के निशानेबाजों ने कुल 12 पदक हासिल किये. जिसमें छह स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. प्रतियोगिता में रचित रंजन प्रसाद ने राइफल और पिस्टल के विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला. स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने प्रार्थना सभा में पदक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनको बधाई दी. प्राचार्य ने कहा कि छात्रों ने अपने प्रदर्शन से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने पढ़ाई में भी ऐसी ही सफलता पाने के लिए छात्रों को उत्साहित किया. खेल शिक्षक एमके सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. खिलाड़ियों की सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार हर्षित हैं तथा सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

