खूंटी. जैन धर्मावलंबियों का दसलक्षण महापर्व श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया. दसलक्षण पर्व में महापर्व यानी, उत्तम चमा, उत्तम मार्दव, उत्तम अर्जव, उत्तम सत्य, उत्तम शौच, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आर्किचन, उत्तम ब्रह्मचर्य आदि का आयोजन किया गया. पर्व के तहत दस दिनों में खूंटी के जैनियों ने विशेष रूप से जैन मंदिर को सजाया था. जबलपुर से महिला संगीतकार आयेी थी. जिन्होंने अपने मधुर भजन से सब का मन को मोह लिया. पारसनाथ से पंडित के रूप में अक्षत जैन शास्त्री को बुलाया गया था. जिनके नेतृत्व में पूज हुई. कार्यक्रम में अरविंद जैन और अशोक जैन ने कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेखर चंद, श्रीपाल चंद, रमेश जैन, प्रकाश, अंकित जैन, मीना देवी, शालू देवी जैन, रीता जैन, पिंकी जैन, प्रियंका जैन सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

