कर्रा. लतरातू डैम में सोमवार को आदिवासी कांग्रेस की कर्रा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष अलेक्सियुस परधिया, उपाध्यक्ष सनीस हेरेंज, सुमांती बालमुचू, महासचिव सुमित तिग्गा, लाल सिंह मुंडा, सचिव मेरी तिग्गा, सिमोन होरो, ललिता कच्छप, जयसिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष बोनार्ड किस्पोट्टा चुने गये. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि देश पुनः एक बार कांग्रेस मय होगा. बस उसके लिए ईमानदारी से नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के प्रति कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईमानदार, संगठन के प्रति उत्तरदायित्व और सगठन में और लोगों को जोड़ने पर बल दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नइमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, प्रदीप देवघरिया, परवेज़ आलम, हेलेन होरो, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, विनीता धान, शांता खाखा, सुचित सांगा, अल्बर्ट तिग्गा, हेरमन सोय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है