खूंटी. खूंटी में निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन और जनजातीय कला एवं सांस्कृतिक भवन के निर्माण कार्य में गड़बडी की शिकायत प्रकाश में आयी है. शिकायत है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि रहे मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि निर्माण कार्य में अहर्ता को पूर्ण नहीं किया जा रहा है. मिलावट और खराब तथा निम्न क्वालिटी के सामग्री के प्रयोग किया जा रहा है. एनआइटी जमशेदपुर के द्वारा जांच की गयी थी. जिसमें दोनों भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी को दर्शाया गया है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने अपने आवेदन के साथ एनआईटी जमशेदपुर की रिपोर्ट भी संलग्न किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

