12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस जीवन में नया उमंग व जोश लेकर आता है: एएसपी

छह दिनों तक चलनेवाले क्रिसमस मेले का उद्घाटन किया गया

तोरपा. ऑल चर्चेस युवा क्रिसमस मेला समिति द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिसमस मेला सह क्रिसमस गैदरिंग मंगलवार को शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा, आरसी चर्च तोरपा के पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति, संत जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर गैबरियल सुरीन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप जला कर किया. इसके पूर्व फादर हीरालाल हुनी पूर्ति की अगुवाई में चरनी आशीष तथा प्रार्थना की गयी. उन्होंने मेला के सफल आयोजन व सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर अपने संदेश में एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि यीशु क्रिस्ट ने इस धरती पर आकर लोगों में नया जोश व नया उमंग भर दिया. उसी तरह हम भी अपने जीवन में उमंग व जोश को भर लें. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर की ओर प्रेरित होकर अपने विचारों व धार्मिक कार्यों में भी क्रिसमस के संदेश को ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि कोई भी त्योहार हमें आपस में प्रेम व भाईचारे के साथ रहना सिखाता है. फादर गैबरियल सुरीन ने कहा कि ईश्वर हमसे इतना प्यार करता है कि उसने अपने प्रिय पुत्र को इस दुनिया में भेजा. जो उन पर विश्वास करता है, उसका भला होता है. ईश्वर के द्वारा दिए गये इस अनुपम उपहार की याद में हम क्रिसमस मानते हैँ. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने भी हमें यही जीवन दिया है बांटने के लिए. मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, जिप सदस्य सह मेला समिति की संरक्षक सुशांति कोनगाडी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया विनीता नाग, मुखिया जॉन तोपनो, फादर रवि पॉल एक्का, सिस्टर प्रसिन्ता गुड़िया, सिस्टर सुनीता सुरीन, लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, कैसर खान, मनोज यादव, मेला समिति के अध्यक्ष विश गुड़िया सहित एमन तोपनो, जेम्स तोपनो, निरुपमा पूर्ति, किरण ज्योति परधिया, प्रमोद तोपनो, इंजो भेंगरा, फूलजेम्स तोपनो, अमित तोपनो, सुशील कोनगाडी, नामजन तोपनो, दीपक केरकेट्टा, पवन तोपनो, मनोज होरो, बिपिन कंडीर, सेवयान हेमरोम,जयदीप तोपनो, रुबेन तोपनो आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन रजनी बागे ने किया.

छह दिनों तक चलनेवाले क्रिसमस मेले का उद्घाटन किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel