21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारा वास्तविक राजा है ख्रीस्त

संत मिखाइल महागिरजाघर खूंटी में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

संत मिखाइल महागिरजाघर खूंटी में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. गिरजाघर से ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी. हजारों कैथोलिक विश्वासी ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा संत मिखाइल गिरजाघर से आरंभ होकर मेन रोड, लोयला स्कूल, सेनिटेशन पार्क होते हुए संत मिखाइल चर्च ग्राउंड पहुंचा. ख्रीस्त विश्वासियों को संबोधित करते हुए खूंटी धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विनय कांडुलना ने कहा कि ख्रीस्त हमारा वास्तविक राजा है. एक ऐसा राजा जो प्रेम और दया भाव दर्शाता है.ख्रीस्त ही हमारा आदर्श राजा है. उन्होंने कहा कि हम उनके बताये प्रेम के मार्ग पर चलते हुए लोगों को अच्छा उदाहरण दें. ताकि अन्य लोग भी प्रभु यीशु को एक आदर्श राजा के रूप में मानें और उनके प्रेम की राह को अपनायें. शोभायात्रा में फादर बिशु बेंजामिन आइंद, सहायक पुरोहित, फादर निकोलस हनि पूर्ति, फादर अमृत लकड़ा, फादर बिमल मिंज, फादर पीटर महेंद्र, बेनेदिक बारला, जॉर्ज हेमरोम, पॉल नाग, अनूप गुड़िया, अनिल होरो, विजय मिंज, विभिन्न चर्च के पुरोहित, धर्मबहनें व हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल थे.

फ्लैग ::::::::::: खूंटी व तोरपा में निकाली गयी ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel