तोरपा. सेवा का अधिकार सप्ताह अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड की दियांकेल और हुसीर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद, सीमांकन, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, नया राशन कार्ड, सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. लोगों से आवेदन लेने हेतु विभागवार अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में कई ग्रामीणों के आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. लाभुकों की बीच पेंशन स्वीकृति आदेश प्रमाण पत्र तथा युवक युवतियों के लेमिनेटेड जाति प्रमाण-पत्र वितरित किये गये. दियांकेल में 200 तथा हुसीर में 150 लोगों ने विभिन्न कार्यों हेतु आवेदन जमा कराया. विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने सरकार के इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की. अभिभावकों ने कहा कि इस प्रमाण-पत्र के लिए कभी प्रज्ञा केंद्र तो कभी ब्लॉक जाना पड़ता था, सरकार की इस पहल से घर में ही मिल गया, यह सराहनीय कदम है. दियांकेल में आयोजित शिविर में उपस्थिति जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी ने कहा कि शिविर के आयोजन से लोगों को लाभ मिल रहा है. मुखिया शिशिर टोपनो ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहुंचे तथा इसका लाभ उठायें. प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा एवं वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने शिविर के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में बताया. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी. मौके पर सीओ पूजा बिन्हा, कुमारदीप एक्का ने संबोधित किया.
शिविर का लोगों को मिल रहा है लाभ : सुशांति कोनगाडी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

