प्रतिनिधि, खूंटी.
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को जिले के सभी प्रखंडों व नगर पंचायत क्षेत्र में शिविरों का सफल आयोजन किया गया. शिविरों में ग्रामीण लाभुकों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया. शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों व वरीय पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाया. खूंटी प्रखंड के लांदुप व मारंगहादा पंचायत, कर्रा प्रखंड के लोधमा एवं कुदलुम पंचायत, मुरहू प्रखंड के दिगड़ी एवं कुड़ापूर्ती पंचायत, अड़की प्रखंड के अड़की एवं सिंदरी पंचायत, तोरपा प्रखंड के तपकारा व फटका पंचायत में रविवार को शिविर लगाया गया. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र में भी तीन स्थानों पर शिविर आयोजित किये गये.ग्रामीण लाभुकों को मिला लाभ :
शिविरों में लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट कई आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. जिसमें सर्वजन पेंशन स्वीकृति, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, श्रम विभाग का संगठित कार्ड, छात्र छात्राओं के बीच साईकल वितरण,आपूर्ति विभाग के तहत धोती, साड़ी, लूंगी वितरण, जेएसएलपीएस की दीदियों को क्रेडिट लिंकेज के तहत ऋण की सुविधा, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण सामग्री का वितरण किया गया.ऑन स्पॉट आवेदन का निबटारा :
शिविरों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निबटारा भी किया गया. उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डीसीएलआर अरविंद ओझा, जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

