शिविर में डीडीसी ने स्वास्थ्य जांच करायी तोरपा. सेवा का अधिकार सप्ताह अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड के ओकड़ा और उकरीमाड़ी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद, सीमांकन, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, नया राशन कार्ड, सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया. लोगों से आवेदन लेने हेतु विभागवार अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में कई ग्रामीणों के आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति आदेश प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियों के बीच जाति प्रमाण पत्र वितरित किये गये. शिविर में डीडीसी आलोक कुमार भी पहुंचे. उन्होंने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लाभुकों से बात कर उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के निर्देशन में स्वास्थ्यकर्मियों ने डीडीसी के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

