प्रतिनिधि, तोरपा.
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को प्रखंड के अम्मा पंचायत भवन तथा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया. प्रखंड परिसर में तोरपा पूर्वी तथा तोरपा पश्चिमी पंचायत के लोगों के लिए संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया. शिविर में विभागवार अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दी गयी तथा कई लोगों को ऑन स्पॉट योजना का लाभ देने के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया. विभिन्न प्रमाण पत्रों के आवेदन व उसके निष्पादन के लिए भी अलग-अलग स्टॉल लगाये गये. शिविर में कई बुजुर्ग पेंशन के लिए आवेदन दिये, जांच के क्रम में सही पाये जाने पर उनकी पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गयी. शिविर में मुहंजूठी व गोद भराई की रस्म भी पूरी की गयी. शिविर में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, कुमारदीप एक्का, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, बीडीओ नवीन चंद्र झा, मुखिया जॉन तोपनो, विनीता नाग, उप मुखिया राजू साहू, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

