बुंडू. रामगढ़ के स्कॉलर्स हाई में सीबीएसई ईस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता में बुंडू अनुमंडल स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की भूमिका महतो ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जगह बनायी है. प्रतियोगिता में भूमिका महतो को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा भूमिका ने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था. लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने भूमिका की योग शैली की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है. उन्होंने विद्यालय के योग शिक्षक बबलू महतो के मार्गदर्शन को इसका श्रेय दिया.।विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भूमिका महतो को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

