प्रतिनिधि, खूंटी मुरहू के बिचना पंचायत के पेलोल में गुरुवार को ग्रामसभा और सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से श्रमदान कर बोरीबांध का निर्माण किया गया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से एक घंटे के अंदर 40 फीट बोरीबांध तैयार किया. ग्राम प्रधान शिव शंकर मुंडा ने कहा कि बोरीबांध बनने के बाद गर्मी के दिनों में पानी की समस्या नहीं होगी. खेतों की सिंचाई के साथ ग्रामीण स्वयं नहाने-धोने और मवेशियों को पानी पिलाने का काम कर सकेंगे. प्रगतिशील किसान लक्ष्मण महतो ने कहा कि बोरीबांध बनने के कई फायदे गांव के लोगों को मिलेगा. सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को मुरहू के सुरूंदा में बोरीबांध का निर्माण किया जायेगा. इसमें एसपी अमन कुमार भी श्रमदान करेंगे. मौके पर प्रफुल्ल तिडू, जगन्नाथ रूंडा, दुर्गा स्वांसी, संदीप कंडुलना, नियारण संगा, मार्शल तिडू, समीर कंडुलना, सरजू महतो, अनिल रूंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है