बुंडू. बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में शीत लहर चल रही है. ठंड से लोग परेशान हैं. असहाय और गरीबों के बीच में सरकार की ओर से कंबल का भी वितरण नहीं किया गया है. इसके अलावा चौक चौराहे पर प्रशासन की ओर से लकड़ी जला कर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, अत्यधिक ठंड बढ़ने के बाद भी बुंडू शहर के चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था नहीं हो जा रही है. स्थानीय नागरिकों ने चौक-चौराहों बस स्टैंड और नगर के विभिन्न गरीब इलाकों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

