तोरपा. तोरपा प्रखंड के सप्तधारा संगम के पास एनडीआएफ की टीम ने स्थानीय मछुआरों के सहयोग से गुरुवार को कारो नदी से लापता हुए शव को बरामद कर लिया. दो दिन पहले ग्रामीणों ने तोरपा थाना की पुलिस को सूचना दी थी कि कारो नदी में किसी युवक का शव पड़ा है. रात में जंगली हाथियों के आतंक और भारी बारिश के कारण तोरपा थाना की पुलिस उस दिन शव को बरामद नहीं कर पायी. बुधवार को पुलिस शव लेने के लिए कारो नदी के पास पहुंची, पर नदी में बाढ़ आ जाने के कारण शव बह कर अन्यत्र चला गया. शव की तलाश के लिए गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम को तोरपा बुलाया गया. सप्तधारा संगम के पास मछुआरों के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के शरीर पर केवल एक ऑरेंज कलर की गंजी है. एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्बरम तथा एसआई रोशन खाखा के नेतृत्व में एनडीआरएफ के जवानों ने कारो नदी से लेकर सप्तधारा संगम तक लगभग दस किलोमीटर क्षेत्र में लगातार खोजबीन की गयी. इसके बावजूद टीम को सफलता नहीं मिली. जब सभी बैरंग लौटने की तैयारी करने में जुटे थे, उसी समय कुछ ग्रामीणों और मछुआरों ने थाना प्रभारी को सूचित किया कि संगम के पास बहुत दुर्गंध आ रही है. उसके बाद पुनः एनडीआरएफ की टीम ने संगम के पास जाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

