खूंटी. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर राज्य हेल्थ डायरेक्टर डॉ दिनेश कुमार, डॉ मुनीर अहमद, डीपीसी उदयन शर्मा ने अड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी और पिस्काहातू का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र में संचालित कार्यक्रम की जानकारी ली. वहीं इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने आठ यूनिट रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदान करनेवालों को सीएचसी की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में अड़की सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरूपमा लकड़ा, डॉ जितेश कुमार मुंडा, बीपीएम राजेश कुमार, आस्तिक यादव व स्थानीय लोगों की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

