खूंटी. भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वही सामान अपने दैनिक रोजमर्रा में उपयोग करें, जिस पर भारतीयों का पसीना बहा हो. स्वदेशी को आत्मसात करें. हमें विदेशी सामानों का बंधक नहीं बनना है. हमें अपने आसपास के उत्पादकों को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की अर्थव्यवस्था चौथे पायदान पर है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के दक्षिणी प्रमंडल के सह संयोजक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ ही है स्वदेशी. आजादी से पहले भारत सोने की चिड़िया कहलाता था. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं देश एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है. दुनिया में जब महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा था. तब भारत ने स्वदेशी वैक्सीन बनाया और जरूरतमंद देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी. अब स्वदेशी मिसाइल को ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत का दुनिया ने लोहा माना. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने भी संबोधित किया. संचालन महामंत्री संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन निखिल कंडुलना ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद नाग, गंदौरी गुड़िया, उर्मिला देवी, महावीर राम, प्रियांक भगत, मदन मोहन गोप, सीताराम नाग, कलिंदर राम, अर्जुन पहान, योगेन्द्र नायक, सीमा देवी, संतोष त्रिपाठी, श्याम सोनी, रामलखन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

