15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में बिरसा कॉलेज विजयी

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में बिरसा कॉलेज खूंटी चैंपियन बना.

प्रतिनिधि, खूंटी.

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में बिरसा कॉलेज खूंटी चैंपियन बना. प्रतियोगिता के महिला और पुरुष दोनों वर्ग में बिरसा कॉलेज की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता में लगातार पांचवीं बार बिरसा कॉलेज खूंटी की टीम ने चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी कायम किया है. बिरसा कॉलेज एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच के पुरुष वर्ग में पेनाल्टी शूटआउट में खूंटी बिरसा कॉलेज की टीम ने एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची की टीम को 2-0 से पराजित किया. वहीं महिला वर्ग में बिरसा कॉलेज की टीम ने सिमडेगा कॉलेज की टीम को 2-1 गोल से पराजित किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपने करियर को संवारने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स खिलाड़ियों को दिये. वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने बिरसा कॉलेज की सराहना की. बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी. कहा कि खूंटी जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय-समय पर यहां के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं. मौके पर खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, डॉ पुष्पा सुरीन, जया भारती कुजूर, डॉ अभिषेक कुमार, वासुदेव हस्सा, जय कच्छप, तारीफ लुगुन, डॉ सी मिंज, दशरथ महतो, प्रकाश प्रमाणिक, प्रकाश टूटी, विनोद प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel