बुंडू. खेलो इंडिया सॉफ्ट टेनिस वीमेंस लीग 2025-26 का आयोजन खेल गांव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, रांची झारखंड में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह, रांची यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश और झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन महासचिव प्रमोद कुमार ठाकुर उपस्थित थे. यह प्रतियोगिता तीन केटेगरी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर में आयोजित हुई. जिसमें बिरसा चिल्ड्रेन एकेडमी बुंडू की बच्चियों ने जीत का परचम लहराया. इस प्रतिस्पर्धा में स्कूल के 29 बच्चियों ने भाग लिया, उनमें से सभी बच्चियों ने पहले और दूसरे राउंड में विजेता रही. फाइनल राउंड में पहुंचने वाली खिलाड़ियों में प्रथम नैना कुमारी, द्वितीय रिंकी कुशवाहा व तृतीय अर्चना कुमारी व श्रेया कुमारी को ट्रॉफी मेडल एवं सर्टिफिकेट के साथ अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया. बच्चियों की सफलता पर बिरसा चिल्ड्रेन एकेडमी के निर्देशक भुवनेश्वर प्रमाणिक ने हर्ष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

