रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा डायर मेला परिसर से रविवार शाम को अज्ञात चोरों ने एक केटीएम ड्यूक बाइक की चोरी कर ली. बाइक मालिक रनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी राहुल नाग अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था. वह बाइक को लोहागढ़ा मेन रोड में खड़ी कर मेला देखने चला गया. वापस लौटने पर बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में उन्होंने रनिया थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं युवक के परिजन अपने स्तर से भी चोरी गयी बाइक की खोजबीन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

