13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी जिले में भारत बंद का रहा व्यापक असर

एसटी-एससी के आरक्षण पर क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में भारत बंद

प्रतिनिधि, खूंटी : एसटी-एससी के आरक्षण पर क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में भारत बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को सुबह बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकले. कार्यकर्ता घूम-घूम कर दुकानदार और अन्य लोगों से बंद करने का अपील की. कार्यकर्ताओं ने शहर के भगत सिंह चौक को भी जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही. इसके बाद बंद समर्थकों ने ही जाम हटा ली. हालांकि शहर के दुकान-प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहे. शहर से सटे सिंबुकेल और अन्य स्थानों पर भी सड़क को जाम किया गया. बंद और जाम के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ. लोग इधर से उधर जाने के लिए परेशान रहे. कई सरकारी कर्मी को भी कार्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल मुस्तैद रहा. भारत बंद के कारण खूंटी से सटे जलटंडा साप्ताहिक बाजार भी बुधवार को नहीं लगा. बंद के कारण पूरे शहर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. कर्रा में व्यापक असर : कर्रा प्रखंड के कर्रा, गोविंदपुर, जलंगा, जरियागढ़, लोधमा, बिनगांव, बिरदा, सिलमा, जलटंड़ा, बक्सपुर, लापा, गारी, डुमरगड़ी, सावड़ा गोसो, घुनसूली, चांपी सहित अन्य जगहों पर भारत बंद का व्यापक असर देखा गया. छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद रहा. लोगों को यातायात के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी जगहों के चौक-चौराहे पर छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं. पूरा दिन चौक- चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, भारत मुंडा समाज, सरना जागृति सोतो समिति, आदिवासी मूलवासी जमीन बचाओ संघर्ष समिति, संयुक्त पड़हा संघ, ग्राम प्रधान संघ सहित अन्य संगठनों ने आरक्षण बचाने को लेकर खुलकर समर्थन दिया. भारत बंद के दौरान बुधवार को कर्रा व जरियागढ़ थाना के पुलिस जवान दिनभर क्षेत्र में गश्त करते नजर आये. अड़की में भारत बंद असरदार : अड़की में भी बुधवार को भारत बंद का असर देखा गया. बंद के समर्थन में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न चौक-चौहारों पर सभी दुकानों को बंद कराये. वहीं बंद के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद रहा. सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ नहीं दिखी. बंद के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी रोकने के लिए प्रशासन गश्त लगाता रहा. बंद का रनिया में भी रहा असर : भारत बंद का रनिया प्रखंड में भी व्यापक असर रहा. बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो नेता सह केंद्रीय सदस्य सुदीप गुड़िया की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक चौक सहित आसपास जगह में ग्रामीणों से अपील कर सभी दुकानों को बंद कराया. लंबी दूरी की यात्री बस नहीं चलीं. लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल ही जाते देखा गया. रनिया मे बंद पूरी तरह असरदार रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें