सोनाहातू/राहे. सोनाहातू व राहे प्रखंड के कई गावो में सोहराई पर्व के अवसर पर बरद भिड़का कार्यक्रम किया गया. बरद भिड़का कार्यक्रम में गांव के मैदान में खूंटा गाड़ कर मोटे रस्सी से बैल को बांध कर ढोल नगाड़े बजा कर नचाया जाता है. इस कार्यक्रम को गांव के हर उम्र के लोग मिलकर करते हैं. गांव की महिला खूंटा की विधिवत पूजा करती है फिर बरद भिड़का कार्यक्रम करते हैं. प्रखंड के पोआदिरी, सिगिद, तेलाईपीडी सहित कई गांव में कार्यक्रम को उल्लास के साथ किया गया. इस आयोजन में शिरकत करने गांव घर से बड़े-बुजुर्ग से लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

