प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यापक अभियान चलाया. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कुल 242 छापेमारी की गयी. जिसमें कुल 203 वाहनों को जब्त किया गया. वहीं 80 वाहनों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 27 प्राथमिकी दर्ज की गयी. 97 वाहनों से जुर्माने वसूले गये. बालू के अवैध कारोबार, खनन और परिवहन को लेकर 26 वाहनों और 36 आरोपियों के खिलाफ 18 वनवाद दर्ज किया गया है. जिले में कुल छह लाख 36 हजार 494 घन फीट बालू का अवैध भंडारण भी जब्त किया गया है. जिसका खनन विभाग ने नीलामी की. नीलामी में विभाग को कुल एक करोड़ 54 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
बालू के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगेगा चेकपोस्ट :
जिले में कई जगहों से बालू का अवैध उठाव कर परिवहन किया जाता है. जानकारी के अनुसार तोरपा और रनिया क्षेत्र बालू का अवैध उठाव कर परिवहन किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बालू के अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रभावित थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट लगाया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा चेकपोस्ट के लिए प्राक्कलन तैयार किया गया है. वहीं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. बालू के अवैध परिवहन वाले रास्ते में चेकपोस्ट लगाये जायेंगे.कैटेगरी वन के पांच बालू घाट :
जिले में कैटेगरी वन के पांच बालू घाट चिह्नित हैं. जिसमें से स्थानीय पंचायत को संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. जिसमें से तीन संचालित हो रहे हैं. वहीं तोरपा प्रखंड के दो बालूघाट का संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है