8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम की खेती की रोकथाम को लेकर चला जागरूकता अभियान

जिले में अफीम की खेती की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चला रहा है

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में अफीम की खेती की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चला रहा है. अभियान चलाकर ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने की अपील की जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को मुरहू थाना क्षेत्र के हेंठगोवा पंचायत के कुदासुद गांव में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन एसडीपीओ वरुण रजक और सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. एसडीपीओ ने कहा कि अफीम की खेती करना गैरकानूनी है. अफीम की खेती करने पर जमीन मालिक और किसान दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इससे होनेवाले दुष्परिणामों की भी जानकारी दी. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया गया. प्रतियोगिता देर शाम तक जारी थी. इस अवसर पर मुरहू थाना प्रभारी नावेल गोडविन केरकेट्टा, इंस्पेक्टर किशुन दास और अन्य उपस्थित थे.

कर्रा और अड़की में भी चला जागरूकता अभियान :

अफीम की अवैध खेती नहीं करने को लेकर शुक्रवार को कर्रा थाना क्षेत्र के जुरदाग पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने की अपील की गयी. अड़की के साप्ताहिक बाजार और प्लस टू विद्यालय तुबिल में शुक्रवार को पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अफीम की खेती को लेकर कानूनी प्रावधान और इससे होनेवाले दुष्परिणाम की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel