खूंटी. जिले में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी है. शनिवार को मुरहू थाना क्षेत्र की रूमुतकेल पंचायत के जमड़ा में पुलिस निरीक्षक किशुन दास के नेतृत्व में ग्रामीणों को अफीम की खेती के खिलाफ जागरूक किया गया. उन्हें अफीम की खेती नहीं कर वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील की गयी. अड़की थाना क्षेत्र के बीरबांकी साप्ताहिक बाजार में सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणों को जागरूक करते हुये पुलिस ने अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. तपकरा थाना क्षेत्र के तपकरा बाजार में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी. वहीं उनसे अफीम की खेती नहीं करने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

