रनिया. रनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक में पिछले 15 दिनों से प्रखंड प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. चौक क्षेत्र में लगभग एक हजार मीटर के दायरे में सैकड़ों दुकानों और अस्थायी ढांचों को हटाया गया है. वहीं, सड़कों के दोनों किनारों पर जेसीबी मशीनों से सफाई और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाये जाने के बाद चौक की सूरत निखर गयी है. सड़क चौड़ी लग रही है. वहीं साफ-सुथरा तथा सुविधाजनक भी हो गयी है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बीडीओ प्रशांत डांग और थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के नेतृत्व में किया गया. बाजार में अनुशासन और स्थायित्व बनाए रखने के लिए एक बाजार समिति का भी गठन किया है. जिसमें ब्लॉक चौक क्षेत्र के दुकानदारों को ही सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. बीडीओ ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. सब्जी और फल विक्रेताओं सहित छोटे फुटकर दुकानदारों को वैकल्पिक और सुविधाजनक स्थानों पर दुकान लगाने की जगह उपलब्ध करायी जा रही है. सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े होने वाले टेम्पो चालकों के लिए पानी टंकी के पास एक स्टैंड बनाया गया है. बड़े वाहनों के आवागमन को सुव्यवस्थित करने के लिए ब्लॉक चौक से होकर जाने वाले मार्ग को सीआरपीएफ कैंप की ओर डायवर्ट किया गया है. अभियान के सफल होने पर आम लोगों को ही सुविधा मिलेगी.
अभियान से बदली रनिया ब्लॉक चौक की तस्वीर
चौक क्षेत्र में एक किमी के दायरे में बने अस्थायी ढांचा हटाये गयेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

