30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पदाधिकारियों को मिला सम्मान

केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से सोमवार की शाम खूंटी क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामनवमी महोत्सव की सफलता पर सम्मान समारोहप्रतिनिधि, खूंटी

केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से सोमवार की शाम खूंटी क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, सेवा शिविर संचालकों और महासमिति पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार ने कहा कि खूंटी की रामनवमी का इतिहास रहा है और इस वर्ष का आयोजन उत्साह, उमंग और भक्ति के साथ पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, जिसके लिए महासमिति के पदाधिकारी, प्रशासन और स्थानीय नागरिक बधाई के पात्र हैं. एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरुण रजक और प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश सिंह की उपस्थिति में महासमिति के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, सेवा शिविर संचालक संगठनों और विशेष सहयोगियों को चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कुल 50 से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रचार मंत्री कुमार सौरव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने किया. महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहु ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का आभार जताया.

इन लोगों ने निभायी प्रमुख भूमिका

महोत्सव और सम्मान समारोह को सफल बनाने में मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, मुकेश जायसवाल, सुभाष मिश्रा, संजीव चौरसिया, संजय मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, लव चौधरी, प्रेम तिवारी, विक्की गुप्ता, जयप्रकाश भाला, अरिंदम दास, संतोष गुप्ता, नीरज चौरसिया, मनोज लाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel