बिरसा कॉलेज में छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक
खूंटी. बिरसा कॉलेज के बहुउद्देश्यीय भवन में मुंडारी विभाग की ओर से सोमवार को शिक्षक, छात्र और अभिभावक की वार्षिक बैठक की गयी. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के सुझाव की जरूरत है. कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान देने की जरूरत है. सहायक प्राध्यापिका सावित्री कुमारी ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों को जानने के लिए समय-समय पर कॉलेज आना चाहिये. इंदिरा कोनगाड़ी ने नयी शिक्षा नीति और पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.काली मुंडू ने शिक्षा और रोजगार पर प्रकाश डाला. बैठक में वासुदेव हास्सा, डॉ कॉनेलियुस मिंज, साहू हांसदा, गाबोर मुंडू, रानी टूटी ने भी अपने विचार रखें. इससे पहले अभिभावकों का स्वागत किया गया. वहीं बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अंजूलता कुमारी, सुनीता टोप्पो, डॉ. सिजरेन सुरीन, इंदिरा कोनगाड़ी सहित अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है