मुरहू में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक
प्रतिनिधि, खूंटीअफीम की खेती को नष्ट करने के साथ-साथ जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है. इसके तहत मंगलवार को मुरहू प्रखंड कार्यालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर उपायुक्त ने जन प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे अफीम विनष्टीकरण कार्य में सहयोग करने व वैकल्पिक खेती को लेकर लोगों को प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने पंचायत स्तर पर ग्रामसभा का आयोजन कर क्षेत्र के अनुसार वैकल्पिक खेती की योजना तैयार करने के लिए कहा है. कहा कि अफीम की खेती को छोड़कर वैकल्पिक खेती करने पर जिला प्रशासन किसानों को हर संभव सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि किसान ड्रैगन फ्रूट, टमाटर, बैंगन सहित अन्य फसलों की खेती करें. इससे भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एसपी अमन कुमार ने कहा कि अफी की खेती और कारोबार करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अफीम की खेती जमीन, पर्यावरण और समाज के लिए घातक है. इस अवसर पर किसानों के बीच मूंग दाल का वितरण किया गया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा अमरेश कुमार, बीडीओ रंजीत सिन्हा, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी रामदेव यादव सहित मुखिया, ग्राम प्रधान, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे.जागरुकता अभियान चलाया :
अफीम की खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को खूंटी प्रखंड के सिलादोन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, ग्रामीणों से अफीम की खेती को त्यागने की अपील की गयी. किसानों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है