खूंटी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. एसपी मनीष टोप्पो से बात कर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था खराब है. चारों ओर अपराध बढ़ा है. अपराध बढ़ने में मूल में सरकार है. मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्री भी है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी. इस अवसर पर उन्होंने सोमा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और जनसंघ काल के सक्रिय सिपाही रहे गुटजोरा निवासी दिवंगत कैलाश महतो के घर भी गये. उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित भाजपा के नव चयनित जिलाध्यक्ष आनंद कुमार, चंद्रशेखर गुप्ता, मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, प्रियंक भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व भाजपा के नेताओं ने की सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकातB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

