24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं में गति लायें व समय पर क्रियान्वित करें

आइटीडीए व कल्याण विभाग के योजनाओं का समीक्षा, डीसी ने दिये निर्देश

प्रतिनिधि, खूंटी.

समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में आइटीडीए (समवर्ती आदिवासी विकास अभिकरण) और जिला कल्याण विभाग की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना, कब्रिस्तान और सरना-मसना स्थल घेराबंदी, धूमकुड़िया भवन निर्माण, आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जन मन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जीर्णाेद्धार और निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और उन्हें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं योजनाओं के निष्पादन में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाये रखने को कहा. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बेहतर संचालन पर जोर देते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को लाभुकों की पहचान, पात्रता सत्यापन और ऋण स्वीकृति से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को सरल तथा पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. वहीं योग्य लाभुकों को कियोस्क आवंटित करने का निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, भवन निर्माण, पीएचईडी, विद्युत विभाग, एनआरईपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

आइटीडीए व कल्याण विभाग के योजनाओं का समीक्षा, डीसी ने दिये निर्देशB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel