बुंडू. रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के बड़े टोला चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक बशिष्ठ मुंडा(30), पिता डोमा मुंडा, निवासी ग्राम सालगाडीह थाना बुंडू निवासी था. घटना की जानकारी ब्लू पुलिस को दी गयी बुंडू पुलिस ने उनके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया. बताया जाता है कि हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन गुजर रहा था, जो स्कूटी सवार युवक वशिष्ठ को धक्का मारते हुए निकल गया. ग्रामीणों ने लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर चिंता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

