सोनाहातू. थाना क्षेत्र के मारांगकिरी गांव के समीप बीती रात पुलिया के नीचे नहर में बाइक गिर जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनाहातू थाना क्षेत्र के जाहेरडीह गांव के अशोक महतो (26), पिता महेश्वर महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अहले सुबह जब काम पर निकले ग्रामीणों ने देखा कि पुलिया के नीचे नहर में एक युवक बाइक से दबा हुआ है. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. एएसआइ गोबिंद महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाये. ग्रामीणों का कहना है कि बाइक की स्पीड अत्यधिक होने के कारण सीधे पुलिया के नीचे नहर में जा गिरी, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी होगी. बताया जाता है कि मारांगकिरी गांव की इस पुलिया में प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा विभागीय पदाधिकारी को दी गयी है, लेकिन किसी भी तरह की पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

