खूंटी. फटका पंचायत के फटका, फडिंगा, सोकोतोयोर में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. इसमें मुख्य रूप से बनालता से फटका तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क कि स्थिति दयनीय है. ग्रामीणों ने कहा कि फटका और फडिंगा ग्राम को जोड़ने वाले पुल का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है. स्कूल में भी 150 बच्चों के बदले महज एक शिक्षक हैं. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. फटका, रगांटोली, मुंडा टोली, दीना टोली और पाहन टोली में पानी टंकी से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो, तोरपा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हेलेन तिंडू ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर सुषमा भेंगरा, संदीप तिंडू, गुलशन होरो, सुमन होरो व ग्रामीण उपस्थित थे.
केएस गंगा हॉस्पिटल में इलाज की सुविधाएं शुरू
खूंटी. रांची-खूंटी मार्ग पर स्थित केएस गंगा हॉस्पिटल मंगलवार से फिर से खुल गया. अस्पताल परिसर में सत्यनारायण कथा और पूजा के साथ अस्पताल की विधिवत शुरुआत की गयी. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन ने बताया कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं. अस्पताल में ओपीडी, आइपीडी और इमरजेंसी के साथ-साथ सभी प्रकार की बीमारियों की जांच और इलाज किया जायेगा. वहीं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, इसीजी सहित सभी प्रकार की जांच की सुविधा भी मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है