तमाड़.
जामडीह गांव में बुधवार की रात आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक मेले के दौरान एक बाइक जलाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बारेडीह निवासी कुलदीप महतो की हीरो स्प्लेंडर बाइक (जेएच01डी-2677) को कुछ लोगों ने मेला स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर आग के हवाले कर दिया. कुलदीप महतो ने भरत महतो, कपिल महतो और जगन्नाथ स्वांसी पर बाइक जलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित के अनुसार, इन तीनों युवकों से पूर्व में उसकी कहासुनी हो चुकी थी और उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही कुलदीप महतो ने तमाड़ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों भरत महतो और कपिल महतो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरे आरोपी जगन्नाथ स्वांसी की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है