14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को गोली मार कर भागे चार अपराधी खूंटी के मोहनाटोली से गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी के मोहनाटोली मुहल्ले के एक मकान पर चढ़ कर छुपे चारअपराधियों को मुहल्लावासियों ने आवाज सुनकर चारों तरफ से घेरलिया और फिर थाना को सूचित किया. खबर मिलते ही थाना प्रभारी अहमद अलीबड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया. चारो अपराधी […]

खूंटी : खूंटी के मोहनाटोली मुहल्ले के एक मकान पर चढ़ कर छुपे चारअपराधियों को मुहल्लावासियों ने आवाज सुनकर चारों तरफ से घेरलिया और फिर थाना को सूचित किया. खबर मिलते ही थाना प्रभारी अहमद अलीबड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

चारो अपराधी शराब के नशे में थे औरउन्होंने स्वीकार किया कि किसी महिला को गोली मार कर वे भागे हैं और मोहना टोली के एक मकान की छत पर चढ़ कर छिपे थे. चारो तोरपा थाना क्षेत्र के पंडरा (अंगराबाड़ी के समीप) गांव के बताए जाते हैं.

ज्ञातव्य होकि आज ही तोरपाअंतर्गत ओकडा पंचायत की मुखिया पुष्पा भेंगरा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया, जिन्हें काफी गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया. बताया जाता हैकि चारों ने इस वारदात में अपनीसंलिप्तता स्वीकार की है. बहरहाल, तोरपा थानेसे संपर्क कर पुलिस खूंटी थाना में चारों से पूछताछ कर रही है. ⁠⁠⁠⁠

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें