Advertisement
सड़क निर्माण में गड़बड़ी
डकरा :बिजुपाड़ा से हजारीबाग तक लगभग 105 किमी सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी इसीआइ के पेटी ठेकेदार ने डकरा-मोहन नगर के समीप लगभग 400 मीटर नाले का पत्थर उखाड़ कर उस गड्ढे में राख भर दिया है. जब इस पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किये तो राख पर मोरम डाल कर पूरा […]
डकरा :बिजुपाड़ा से हजारीबाग तक लगभग 105 किमी सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी इसीआइ के पेटी ठेकेदार ने डकरा-मोहन नगर के समीप लगभग 400 मीटर नाले का पत्थर उखाड़ कर उस गड्ढे में राख भर दिया है.
जब इस पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किये तो राख पर मोरम डाल कर पूरा साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया. इधर जब सीसीएल को जानकारी हुई कि उनके द्वारा बनाये गये नाले में लगा पत्थर उखाड़ कर पुन: सीसीएल के ठेकेदार को बेचा जा रहा है तो एनके एरिया असैनिक विभाग के प्रमुख सैयद विलायतउल्लाह ने सड़क निर्माण का काम देख रही स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साज) को पत्र लिख कर जानकारी दी. जिसमें उखाड़े गये पत्थर सीसीएल को सुपुर्द करने की मांग की गयी. पेटी पर काम कर रहे ठेकेदार विनय सिंह मानकी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 14 मई को डकरा स्टेडियम में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह को लेकर सीसीएल प्रबंधन द्वारा सड़क ठीक करने का पत्र दिया गया था. इसलिए उस पर मोरम भरवाया गया है.
जबकि सीसीएल के अधिकारी का कहना है कि समारोह के पूर्व सड़क के किनारे गड्ढे को भरने के लिए कहा गया था. उस गड्ढे में राख भर कर मोरम से छुपाने के लिए नहीं कहा गया था. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने इसीआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण मोहन को भी दी है. कंपनी ने पेटी ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
ज्ञात हो कि लगभग 600 करोड़ की लागत से बन रहे इस सड़क का काम कंपनी ने कई पेटी ठेकेदारों को दे दिया है. पिछले डेढ़ साल से चल रहे काम का धीमी रफ्तार से एक बड़ी आबादी परेशान है. सड़क के दोनों किनारे खोदे गये गड्ढे के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है. दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. डकरा क्षेत्र में जबसे काम शुरू हुआ है निर्माण कार्य के कारण आये दिन कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रहने से सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. सड़क पर लगे कई बड़े पेड़ को बिना अनुमति के उखाड़ दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement