Advertisement
सोलर ऊर्जा से होगी जलापूर्ति
खलारी. प्रखंड के चार गांवों में सोलर ऊर्जा से ग्रामीणों को जलापूर्ति की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर इस विधि से लोगों को पानी मिलने लगेगा. इसमें मायापुर के चीनाटांड़, लपरा के नावाडीह, विश्रामपुर के मुखिया धौड़ा तथा बमने पंचायत के डुंडू गांव में सोलर ऊर्जा से जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए चारो जगहों पर […]
खलारी. प्रखंड के चार गांवों में सोलर ऊर्जा से ग्रामीणों को जलापूर्ति की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर इस विधि से लोगों को पानी मिलने लगेगा. इसमें मायापुर के चीनाटांड़, लपरा के नावाडीह, विश्रामपुर के मुखिया धौड़ा तथा बमने पंचायत के डुंडू गांव में सोलर ऊर्जा से जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए चारो जगहों पर कंक्रीट के 4000 लीटर क्षमता के जलमीनार बनाये गये हैं. पूर्व के डीप बोरिंग में ही डीसी मोटर लगे सबमर्सिबल पंप लगाये गये हैं और अब इस पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की तैयारी है. प्रयोग के तौर पर बुकबुका पंचायत भवन के निकट कॉलोनी में इसका प्रयोग आरंभ किया गया था, जो सफल रहा है.
जून-जुलाई से हो सकेगी जलापूर्ति
परियोजना का निर्माण करा रही कंपनी रॉक ड्रील इंडिया के प्रतिनिधि का दावा है कि जून-जुलाई तक पेयजल की आपूर्ति हो सकती है. इस परियोजना में तीन दशक पूर्व बने होयर पानी टंकी का भी उपयोग किया जायेगा. होयर की पानी टंकी से चूरी दक्षिणी और चूरी मध्य के ग्रामीणों को पानी आपूर्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement