Advertisement
तैयारी पूरी, महाशिवरात्रि आज
डकरा : महाशिवरात्रि को लेकर डकरा के मोहननगर, सुभाषनगर, केडीएच, डकरा मुंडाटोली, डकरा बी-टाइप, चुरी आदि जगहों के शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. डकरा बूढ़ी मां मंदिर परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटा अखंड कीर्तन व यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. […]
डकरा : महाशिवरात्रि को लेकर डकरा के मोहननगर, सुभाषनगर, केडीएच, डकरा मुंडाटोली, डकरा बी-टाइप, चुरी आदि जगहों के शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. डकरा बूढ़ी मां मंदिर परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटा अखंड कीर्तन व यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.
गुरुवार को यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़ कर शामिल हुए. चुरी सपही नदी से जल भर कर पुन: यज्ञ शाला में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं शुक्रवार शाम में दीप माला में 1100 दीये जलाये जायेंगे. यहां ओड़िशा रिति-रिवाज से भोले शंकर की अाराधना की जायेगी. उधर मोहन नगर में शिव बारात में जीवंत झांकी निकाली जायेगी. नादेश्वर मंदिर एवं चुरी शिव मंदिर में विद्युत सज्जा की गयी है.
अखंड कीर्तन शुरू
खलारी. महाशिवरात्रि को लेकर खलारी के सभी शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहाड़ी मंदिर खलारी सहित कई मंदिरों को फूलों व विद्युत लड़ियों से सजाया गया है. चूरी शिवालय तथा भगत मोड़ शिवालय के निकट मेला भी लगाया जायेगा. करकट्टा सहित कई शिवालय में अखंड कीर्तन शुरू किया गया है.
बचरा में अखंड कीर्तन शुरू
पिपरवार. बचरा स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन गुरुवार अपराह्न एक बजे शुरू हुआ. विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुए अखंड हरिकीर्तन के मौके पर मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement