Advertisement
दूर होगी कठिनाई
पुलिस कर्मियों ने एसपी को अपनी समस्याएं सुनायी खूंटी : पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने की. सभा में पुलिस कर्मियों ने थाना और पुलिस लाइन में व्याप्त समस्याओं की जानकारी एसपी को दी. एसपी ने भी सभी समस्याओं के निराकरण की […]
पुलिस कर्मियों ने एसपी को अपनी समस्याएं सुनायी
खूंटी : पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने की. सभा में पुलिस कर्मियों ने थाना और पुलिस लाइन में व्याप्त समस्याओं की जानकारी एसपी को दी. एसपी ने भी सभी समस्याओं के निराकरण की बात कही.
अधिकांश पुलिसकर्मियों ने मेस की खामियों और कूक न होने की बात बतायी. एसपी ने इसके त्वरित निराकरण की बात कही. कुछ कर्मियों ने आवास की समस्या से अवगत कराया. पुलिस अधिकारियों ने मांग की कि हाइ कोर्ट के मामले में प्रति शपथ पत्र दायर करने में पैसे खर्च होते हैं, जिसका भुगतान बाद में किया जाता है.
ऐसी स्थिति में रकम को भुगतान जांच अधिकारी को करना पड़ता है. पुलिस अधिकारियों ने इस राशि के अग्रिम भुगतान की मांग की. मौके पर एएसपी अभियान अनुराग राज, खूंटी के एसडीपीओ रणवीर सिंह, तोरपा के एसडीपीओ मनीष कुमार, खूंटी इंस्पेक्टर अमिताभ राय, तोरपा इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह के अलावा सभी छह थाने व पुलिस लाइन के पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement