9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा देने के बाद सड़क जाम हटी

सोनाहातू : थाना क्षेत्र के विरदीडीह गांव में मंगलवार की रात हाथी द्वारा घर ढाहे जाने से मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत व चार अन्य के घायल होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने सिल्ली-रंगामाटी सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, रेंजर रणवीर […]

सोनाहातू : थाना क्षेत्र के विरदीडीह गांव में मंगलवार की रात हाथी द्वारा घर ढाहे जाने से मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत व चार अन्य के घायल होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने सिल्ली-रंगामाटी सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, रेंजर रणवीर सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. मृतक के परिजन को अग्रिम नकद 10 हजार रुपये तथा 40 हजार रुपये का चेक दिया. घायल के लिए नकद पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी. मुआवजा राशि देने के बाद सड़क जाम हटी. घटना की जानकारी पर रांची जिप अध्यक्ष गांव पहुंचे और मृतक के परिजन का पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. विधायक अमित महतो गांव पहुंच कर दु:ख प्रकट किये.
घटना स्थल पर सोनाहातू उपप्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो, अशोक महतो, मुरलीधर कुशवाहा, जेएमएस के सुभाष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार हाथियों द्वारा घर ढाहे जाने पर मलबे मे दबने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल में एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना मंगलवार रात 10 बजे की है. विरदीडीह गांव के दुबुन उर्फ डुगूर हजाम अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ घर में सोया हुआ था. हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश किया ओर सीधे इनके घर पर धावा बोल दिया.
घर की दीवार सोये हुए डुगूर परिवार पर गिर गया. मलबे में पूरे परिवार के सदस्य दब गये. किसी तरह डुगूर अपने साथ पत्नी को मलबे से निकाला, फिर एक-एक कर बच्चों को निकाला, पर पांच साल का बेटा अमित हजाम को सुरक्षित नहीं निकाल पाया. मलबे में दबने से अमित की मौत हो गयी थी. पत्नी सावित्री देवी, 12 साल का बेटा संदीप, आठ साल का बेटी उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी आजसू के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र महतो को मिली. उन्होंने रात में ही अपने स्तर से घायल महिला को रिम्स भेजा तथा अन्य को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें