Advertisement
रोजगार सेवक व जनसेवक का वेतन रोका
बैठक. डीडीसी ने कहा: काम करें, नहीं तो बरखास्त होने के लिए तैयार रहें काम नहीं करनेवाले जॉब कार्डधारियों का कार्ड निरस्त करें प्रत्येक गांव में मनरेगा से तीन योजना एक सप्ताह में प्रारंभ करें कर्रा : खूंटी उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल रविवार को कर्रा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. मनरेगा सभागार में बैठक कर […]
बैठक. डीडीसी ने कहा: काम करें, नहीं तो बरखास्त होने के लिए तैयार रहें
काम नहीं करनेवाले जॉब कार्डधारियों का कार्ड निरस्त करें
प्रत्येक गांव में मनरेगा से तीन योजना एक सप्ताह में प्रारंभ करें
कर्रा : खूंटी उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल रविवार को कर्रा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. मनरेगा सभागार में बैठक कर उन्होंने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवकों की जम कर क्लास लगायी. सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने पंचायत में रहना सुनिश्चित करें. काम नहीं करनेवालों को निलंबित नहीं सेवा से बर्खास्त करूंगा. दो दिन के अंदर पीएम आवास का निबंधन करें. साथ ही साथ प्रत्येक गांव में मनरेगा से तीन योजना एक सप्ताह में प्रारंभ करें, अन्यथा बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को लरता, घुनसुली, लोधमा, डुमरगड़ी के रोजगार सेवक, जनसेवक का वेतन रोकने का निर्देश दिया.
डुमरगड़ी के जनसेवक प्रभु सहाय बांडो को स्पष्टीकरण के लिए आदेश दिया. वहीं सभी रोजगार सेवक व पंचायत सेवक से कहा की सरकारी काम में पॉकेट से रुपये नहीं लगाना है. नेट रिचार्ज, फोटोकॉपी वगैरह का खर्च बीडीओ से लें. बीडीओ को मनरेगा कंटीजेंसी मद से खर्च करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो उसको सीधे मेरे पास दें. काम नहीं करनेवाले जॉब कार्डधारियों का कार्ड निरस्त करें. बैंक में कोई समस्या हो तो मुझे बताओ, एलडीएम से बात कर शॉर्टआउट करूंगा. मैं पुन: पांच फरवरी को ब्लॉक आऊंगा. आप सभी अपना अपना फाइल तैयार रखेंगे.
तोरपा. खूंटी के उपविकास आयुक्त मृत्यंजय कुमार वर्णवाल ने रविवार को तोरपा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कर्यालय का निरीक्षण किया. डीडीसी प्रखंड के गुफु गांव गये. वे यहां पर महिला मंडल द्वारा किये गये बागवानी कार्य, उनके द्वारा बनाये गये कूप, ट्रेंच आदि को देख कर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने इस तरह के कार्य अन्य गांवों में भी किये जाने का निर्देश बीडीओ को दिया. मौके पर बीडीओ प्रभाकर ओझा, प्रदान के मनींद्र केशव, राजकिशोर, प्रशांत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement