Advertisement
पोलियो ड्रॉप से एक भी बच्चा न छूटे
खूंटी : खूंटी जिला में पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ. सदर अस्पताल में इसका उदघाटन एसडीओ भोर सिंह यादव ने विधिवत किया. एसडीओ ने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से न छूटे इसके लिए सबों को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अभियान को पूरी निष्ठा के साथ […]
खूंटी : खूंटी जिला में पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ. सदर अस्पताल में इसका उदघाटन एसडीओ भोर सिंह यादव ने विधिवत किया. एसडीओ ने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से न छूटे इसके लिए सबों को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अभियान को पूरी निष्ठा के साथ संचालित करने पर बल दिया. कहा कि अभियान देशहित में जरूरी है.
क्योंकि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि खूंटी जिला में अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के कुल 95 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला के विभिन्न प्रखंडों में कुल 753 बूथ एवं 11 मोबाइल टीम एवं 58 ट्रांजिट प्वाइंट बनाये गये हैं.
डॉ चंद्रशेखर जायसवाल एवं डॉ रामरेखा प्रसाद के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो का ड्रॉप 30 व 31 जनवरी को पिलायेंगे. इसके लिये जिला में करीब 1384 स्वास्थ्यकर्मी एवं सहिया लगाये गये हैं. कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की नोडल पदाधिकारी वीणा सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, डॉ अमर मिश्र, डॉ विजय कुमार, डॉ प्रभात कुमार, संतोष कुमार, सुनीता दास, रंजीत मांझी, करुणा देवी, रेखा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement