खूंटी : समुचित विकास के लिए निर्बाध विद्युतापूर्ति जरूरी है. बिजली ही विकास का पैमाना है. हर गांव को समुचित बिजली मिले, इसके लिए सरकार काम कर रही है. यह बात गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विद्युत सबस्टेशन खूंटी में दस एमवीए के ट्रांसफारमर के उदघाटन मौके पर कही. उन्होंने कहा कि सभी गांवों में बिजली पहुंचे, इसके लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है. कार्यक्रम के मौके पर सुरेंद्र कुमार मिश्र, नपं उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी, संजय मिश्र, संजय साहू, कंचन सिंह, बिनोद नाग, राजेश नाग, किशू तिवारी, लव चौधरी, ज्योतिष भगत, बिनोद भगत, बालमुकूंद कश्यप, भीम साहू, अनूप साहू, सुरेश जायसवाल, आनंद राम, काशीनाथ गौंझू आदि मौजूद थे.
ग्रिड का उदघाटन 19 को: खूंटी के लिए ग्रिड का निर्माण जल्द शुरू होगा. जापूत में करीब एक करोड़ की लागत से बननेवाले ग्रिड का उदघाटन 19 दिसंबर को होगा. शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के शिरकत करने की पूरी संभावना है. जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी.