रांची. झावमो विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गोड्डा जिले में बढ़ती अापराधिक घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में कहा गया है कि गोड्डा जिले में अपराधी तांडव मचा रहे हैं. प्रतिदिन जिले में लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं.
सरकार इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. पत्र में तीन से 11 दिसंबर के बीच घटी लूटपाट की छह अापराधिक घटनाओं का उल्लेख किया गया है. श्री यादव ने कहा कि सरकार ने अडानी के पावर प्लांट लगाने को लेकर हुई जन सुनवाई के लिए चार बटालियन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी. प्रशासन का ध्यान क्षेत्र के रैयतों को डराने-धमकाने पर था. वहीं, दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम सड़क पर लूटपाट कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.
