Advertisement
निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
तोरपा : पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर अंजुमन इसलामिया तोरपा के तत्वावधान में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मसजिद-ए-अक्सा से जुलूस शुरू हुआ, जो मसजिद गली, महावीर चौक, मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए पेट्रोल पंप तक गया. वहां से जुलूस पुन: उसी रास्ते से वापस मसजिद-ए-अक्सा लौट कर समाप्त हो गया. […]
तोरपा : पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर अंजुमन इसलामिया तोरपा के तत्वावधान में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मसजिद-ए-अक्सा से जुलूस शुरू हुआ, जो मसजिद गली, महावीर चौक, मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए पेट्रोल पंप तक गया. वहां से जुलूस पुन: उसी रास्ते से वापस मसजिद-ए-अक्सा लौट कर समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल लोग नारे लगा रहे थे.
जुलूस की अगुवाई अंजुमन इसलामिया के सदर अख्तर खान व कारी मुश्ताक साबह ने की. जुलूस में नासिर अहमद, कैसर खान, कलीम खान, रोजिद खान, नौशाद खान, सलीम खान, अताउर रहमान, शब्बीर अंसारी, आजाद खान, परवेज खान, मुमताज आलम, शाहिद अहमद, शहजादा हुसैन, मिनहाज खान, सदाब खान, अकबर, इमरान, खलील आदि शामिल थे.
जुलूस में नबी के मजार की झांकी भी साथ-साथ चल रही थी. इसके पूर्व रविवार की शाम को ईद-उल-मिलादुन्न-नबी के मौके पर मसजिद एक अक्सा परिसर में शान-ए-नातिया कलाम व स्पीच की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले साना अख्तर, आरजू सुहाना, सबा नाज, अलीशा, गुलप्सा, दानिश, अदिब, फैसल, अमन, अयान, शदाब, मासूम, जमिल आदि बच्चों को अंजुमन इसलामिया द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement