14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीए व केसीए ने मैच जीते

खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट मैच में गुरुवार को जेसीए-ए ने जेसीए-एफ को 100 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-ए की टीम ने 272 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें विक्की उरांव 56,राज ने 56, हर्ष 16, विक्रम ने 34 रनों का उच्चतम योगदान दिया. ऋतु, सोनू ने तीन-तीन, […]

खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट मैच में गुरुवार को जेसीए-ए ने जेसीए-एफ को 100 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-ए की टीम ने 272 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें विक्की उरांव 56,राज ने 56, हर्ष 16, विक्रम ने 34 रनों का उच्चतम योगदान दिया. ऋतु, सोनू ने तीन-तीन, राहुल ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी जेसीए-एफ की टीम 172 रनों पर सिमट गयी. विक्की दास 47, प्रकाश 26, सोनू ने 12 रनों का योगदान दिया. राहुल ने तीन विकेट लिये. एक अन्य मैच में केसीए ने धर्मराज इलेवन को 31 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए ने 190 रन का लक्ष्य दिया.
पीटर 56, संतोष 31, अरबाज ने 20 रनों का योगदान दिया. प्रकाश तीन, जबकि चंदन एवं दीपक ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी धर्मराज इलेवन 160 रनों पर सिमट गयी. कुंदन 54, दीपक 41 रन बनाये. केसीए की तरफ से जगन्नाथ ने सात, संतोष एवं इमरान ने दो-दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें