Advertisement
जमीन का मुआवजा दें, तभी काम शुरू करें
तोरपा : प्रखंड के मरचा गिरजाटोली मैदान में गुरुवार को मरचा, तुरीगड़ा, कर्रा, बानाबीरा तथा विश्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की. अध्यक्षता मरचा ग्राम के ग्राम प्रधान सुशील तोपनो ने की. इसमें मरचा-रनिया पथ के निर्माण में अधिग्रहित की जा रही जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग की गयी. मुआवजा का भुगतान नहीं […]
तोरपा : प्रखंड के मरचा गिरजाटोली मैदान में गुरुवार को मरचा, तुरीगड़ा, कर्रा, बानाबीरा तथा विश्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की. अध्यक्षता मरचा ग्राम के ग्राम प्रधान सुशील तोपनो ने की.
इसमें मरचा-रनिया पथ के निर्माण में अधिग्रहित की जा रही जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग की गयी. मुआवजा का भुगतान नहीं होने तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने देने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सड़क निर्माण करा रहे शिवालया कंस्ट्रक्सन कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामसभा ने मुआवजा का भुगतान होने तक काम बंद रखने को कहा. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा या जमीन मालिकों से बातचीत किये बिना ही, सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया, यह उचित नहीं है.
ग्रामसभा में लोगों ने कहा कि वे सड़क निर्माण कार्य का विरोध नहीं कर रहें हैं. सरकार जमीन का मुआवजा देकर काम शुरू कराये. मरचा व आसपास के ग्रामीणों ने जमीन का मुआवजा के लिए खूंटी के डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामसभा में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मायालिना तोपनो, मुखिया निरल तोपनो, रेजन तोपनो, जुनुल तोपनो, पौलूस तोपनो, जोलेन तोपनो, नियर तोपनो व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement